रांची/बलियापुर । सिंदरी विधायक इन्द्रजीत महतो की पत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी ने शुक्रवार को रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक पत्नी तारा देवी ने रघुनाथपुर मौजा में नगर निगम द्वारा प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना को रघुनाथपुर से हटाकर अन्यत्र नगर- निगम क्षेत्र में स्थापित कराने का मांग की साथ ही साथ इस योजना को ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार द्वारा बलियापुर थाना में ग्रामीणों के विरुद्ध दर्ज झूठे मामले को वापस लेने का मांग किया है। इसके अलावा धनबाद से गोविन्दपुर मुख्य सड़क व भुईफोड़ से बलियापुर विनोद बिहारी महतो चौक भाया बड़ादहा रघुनाथपुर होते हुए गोशाला ओपी सिंदरी झरिया मुख्य सड़क तक फोर लेन सड़क निर्माण का मांग किया है।
कहा कि रघुनाथपुर एवं बड़ादहा के बीच तीन किलोमीटर तक इस सड़क का निर्माण कार्य अधुरा पड़ा हैं। जिसे निर्माण पूर्ण कराने की मांग की। इसके अलावा सिंदरी मामले को ले दिए गए आवेदन में सिंदरी खाद कारखाना प्रबंधन द्वारा सिंदरी शहर में निवास करने वाले प्रत्येक लोगों को नोटिस दिया जा रहा है। 15 दिनों के अंदर अपना घरवार जीविका का साधन सिंदरी से बाहर करने की बांते कहीं जा रही हैं। तारा देवी ने कहा कि सिंदरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को विस्थापन से पहले पुर्णवास की मांग की।
