रामावतार स्वर्णकार
इचाक: थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के लोटवा जंगल में गत नौ जुलाई को मिले इचाक पुलिस के द्वारा बरामद किया गया एक युवक का धड़ और दो दिन बाद पदमा ओपी क्षेत्र के केवटा नदी से मिले सिर मामले का उद्भेदन इचाक पुलिस ने एक माह के भीतर कर लिया है। प्रशिक्षु आईपीएस सह इचाक थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष ने बताया कि मृतक का पहचान भीम सिंह (41 )पिता स्व. विक्रमा सिंह, ग्राम साया, थाना नवीनगर, जिला औरंगाबाद (बिहार) का निवासी के रुप में हुआ है। उन्होंने बताया कि उसकी हत्या उसके छोटे भाई अर्जुन सिंह,भाई की पत्नी आरती देवी, शालिग्राम सिंह पिता वशिष्ट सिंह ग्राम पिपरा थाना नवीनगर, जिला औरंगाबाद एवम रंजित कुमार सिंह पिता सुरेश सिंह ग्राम समहुता थाना नगर जिला रोहतास ने मिलकर किया था।
प्रशिक्षु आईपीएस कुमार शिवाशीष ने बताया कि मृतक भीम सिंह कई वर्षो से दिल्ली में रहता था। इस बीच उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी थी। घटना के कुछ महीनो पूर्व वह अपना घर आया और पिता की संपति एवम रुपए में हक मांगना शुरू किया। अपने हिस्से का कुछ जमीन बेचा इसी बीच किसी दूसरे जाति की लड़की से प्रेम हो गया और वह उसी से शादी करना चाहता था। यह बात उसके भाई एवम उसकी पत्नी को अच्छा नहीं लगा और दोनो पति पत्नी ने उसकी हत्या की योजना बनाई। फिर अर्जुन सिंह ने अपने शाला एवम साढू के साथ मिलकर आठ जुलाई को साढ़े आठ बजे रात्रि औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र से उसे अगवा कर हत्या कर दिया और साक्ष्य मिटाने के लिए उसके सिर को धड से अलग कर घटना स्थल से दुर झारखंड के जंगलों में फेंक दिया।
