झरिया । बुधवार को धनसार थाना क्षेत्र के नई दिल्ली में अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी । जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल भेजा गया । जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम लगभग 07 : 30 बजे गणेश चौहान नामक युवक धनसार एचटी स्कूल के समीप खा कर नई दिल्ली स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली युवक के कमर में लगी है । वहीं घटना के सूचना मिलते हैं धनबाद डीएसपी अरविंद बिंद मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जूट गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि एलटी स्कूल के समीप फुटबॉल ग्राउंड में असामाजिक तत्व बैठकर नशा का सेवन करते हैं। जिनमें अधिकतर अवैध हथियार से लैस रहते हैं। ऐसे में आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि नशे में धुत युवकों के अवैध हथियार से फायरिंग हुई है और युवक को गोली लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *