धनबाद । सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर में दिनदहाड़े चोरों ने ड्यूटी में गए एक शिक्षक के घर को निशाना बनाया और नगदी समेत लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति उड़ा ले गए । घटना को लेकर भुक्तभोगी दया निवास के गृहस्वामी मनोरंजन झा ने बताया कि वह रोज की तरह बस्ताकोला स्कूल में ड्यूटी करने गए थे। वह सुबह 8 बज स्कूल गए और शाम 4:15 बजे वापस घर लौटे। उन्होंने देखा कि घर के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ है। मुख्य प्रवेश द्वार तथा कमरे में अलमारी-बक्से और अन्य चीज टूटे व बिखरे पड़े हैं। उन्होंने इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई ।
वहीं शिक्षक मनोरंजन झा ने बताया कि वह घर में अकेले हैं। उनकी पत्नी देवघर में बेटे के पास गई हुई है। वह प्रतिदिन की भांति घर में ताला लगा कर सुबह ड्यूटी पर स्कूल चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसे और 60 हजार रुपये नगद समेत सोने-चांदी के जेवर व पायल सहित लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सामान चुरा कर चोर फरार हो गए । वही चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं कि दिनदहाड़े चोर कैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं ।
