झरिया । लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित अग्रसेन भवन में पूर्व सांसद स्वर्गीय परमेश्वर अग्रवाल जी की 20वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई । इस दौरान उनके तस्वीर पर झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने माल्यार्पण कैश श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं वहां पहुंचे सभी गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि किया । कार्यक्रम में पहुंचे वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए समाज हित में कई कामों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा । परमेश्वर अग्रवाल जी एवम् उनके परिवार ने समाजहित में काफी कार्य किये है जो झरिया वासियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। राजकुमार अग्रवाल ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्व. परमेश्वर अग्रवाल जी ने जब झरिया में पानी के लिए हाहाकार मचा था तब, उन्होंने हिरा- मोती पम्प देकर झरिया वासियों को बड़ी राहत दी थी । गया पुल जब पानी से भर जाता था तब उन्होंने पुल के लिये R-CC कर के तत्काल व्यवस्था में सुधार किया।
मातृ सदन का नया भवन का एक तल्ला उनके द्वारा से ही प्रदत्त है। आम जानो के बिच उन्होंने एक साल में 10 हजार से ऊपर कम्मल वितरण किये। देवघर में शौचालय का निर्माण एवं देवघर में पांडा लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार करना, यशोमती विद्या मंदिर स्कूल का भवन उनका ही दिया हुआ है। उन्होंने समाज हित में काफी काम किये है जो अस्मर्णीय है। समाज को प्रेरणा देने का काम किये है। हम उनसे प्रेरणा ले कर आगे समाजहित में काम करते रहने का संकल्प लेते हैं। मौके पर राजकुमार अग्रवाल, डॉ. नरेश प्रसाद, अमित साहू, अनिल खेमका, सुमित खेतान, मोहित अग्रवाल सत्यनारायण भोजगड़ीया, सरवन राम, नरेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, दिलीप आडवाणी, सोनू सिंह, नदीन केसरी, अशोक प्रसाद, महेश गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, अशोक बरनवाल, अनिल पांडे, परमेश्वर, मनोज साव, अजय वर्मा, रामनाथ पाठक, कपिलदेव बरनवाल, सुरेंद्र प्रसाद साव, विनोद अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, श्रीराम यादव, राकेश पांडेय आदि लोग मौजूद थे ।
