कतरास ।तेतुलमारी कोलियरी प्रांगण में डी जी एम एस के तत्वाधान में अमृत वर्ष के उपलक्ष्य में नारी सशक्तिकरण एवं नि शुल्क स्वास्थ जांच का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाकर्मी,आस पास के छोटे छोटे स्कूली बच्चियों ने अपना अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। मौके पर डॉक्टर पुष्पांजलि ने सभी का स्वास्थ जांच कर आवश्यक निर्देश दिया।साथ ही मौसमी बीमारी से बचाव के लिये उपाय बताये। मौके पर सिजुआ क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक बी महतो,तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन मो आलमगीर,कोलियरी प्रबंधक संतोष कुमार चौधरी,कार्मिक प्रबंधक तारा सिंह, रमेश सिंह,नागेंद्र वर्मा,महिराम माझी,पंचू सिंह,सुबोध सिंह,महेश साव ,तेजबहादुर ,लखन यादव,मुस्तकीम खान सहित अन्य लिपिक कर्मीयो ने अपने अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी।मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों भी उपस्थित थे।
