जन शक्ति दल संगठन के अध्यक्ष बने सुरज महतो
कुमार अजय
कतरास । कोयलांचल में गरीब, किसान, दलित, हरिजन, शोषित पीड़ित को हक़ अधिकार दिलाने के लिये जन शक्ति दल नामक संगठन का निर्माण किया गया है उक्त बातें जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो ने खमारगोड़ा स्थित रिसोर्ट में प्रेस को संबोधित करते हुये कहा। श्री महतो ने कहा कि जन समर्थन मिला तो निकट भविष्य में चुनाव में प्रतिनिधित्व करेंगे,कतरी नदी के सुरक्षा के लिये भी पहल करेंगे,संगठन का मुख्य उद्देश्य है दबे कुचले लोगो को हक़ अधिकार दिलाना ही मुख्य उद्देश्य है,उन्होंने कहा कि बीते 25 वर्षों से सामाजिक कार्य मे लगे हुये है,आगे भी सामाजिक कार्य करते रहेंगे। आज मीडिया के जरिए जन शक्ति दल की बाते पहुंचेगी।आज बाघमारा से संगठन की नींव रखी है आने वाले समय में पूरे देश तक का प्रतिनिधित्व करने को तैयार है,समाज मे जाती, बाहरी भीतरी के नाम पर लोगो के बीच फैली अंधविश्वास को दूर करेंगे।
समाज के बिखराव पैदा करने वाले सभी नीतियों जैसे बाहरी भीतरी ,60-40 ,1932 का पुरजोर विरोध करते है।बाघमारा में भय – भूख बेरोजगारी और भष्टाचार को मुक्त करना, व किसी भी प्रकार का भेद भाव, बाहरी – भीतरी, जात- पात ऊंच-नीच और मत – भेद पैदा करने वाले का संगठन पुरजोर विरोध करेगी।समाज में हर कोई एक सामन है। मौके पर जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो, पूर्व मुखिया महादेव दास, देव नारायण सिंह,सुखलाल दास, बलराम महतो,रणधीर महतो, जगजीत सिंह, सोनू सिंह,प्रकाश महतो, सोनू चौधरी, जगजीत सिंह,सुनील रजक,उत्तम बाउरी,सुरेश महतो, अजित महतो, दीपेश महतो,रबिन्द्र रजवार,संजय राय,मनोज सिंह,मो सुल्तान, मो रबुल, मो रिजवान,मो अबुल, दुलाल दास, पंकज महतो, सुनील रजक सहित अन्य उपस्थित थे।
