झरिया । जामाडोबा स्थित पाथरबंग्ला के रहने वाले असंगठित मजदूर धनंजय कुमार की 32 वर्षीय पत्नी मीरा देवी बिजली की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई है। मृतिका के घर के पास ही जेवीबीएनएल के आर एस फीडर से विद्दुत सप्लाई के लिए 200 केबी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। सुबह लगभग 4 बजे 11 हजार केबी का तार टूट कर गिर गया। तभी तार टूटने की आवाज सुन कर स्थानीय 6 घरों के लोग घर छोड़ कर बाहर निकल गए। वही मीरा देवी नहाने के लिए बाथरूम के बल्ब को जलाने के लिए स्विच ऑन किया तो करेंट की चपेट में आ कर दम तोड़ दिया है। परिवार के लोगों ने बोरागड़ पुलिस को घटना की जानकारी दिया, पुलिस ने पंचनामा करा कर परिवार के लोगों को शव शौंप दिया। घटना के बाद मृतका के दो पुत्र सहित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
