झरिया । झरिया के कतरास मोड़ स्थित सिंह नगर में देर रात आधा दर्जन की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने युवक के घर में घुसकर गोली व चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी । मृतक का नाम धनंजय यादव बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक सिंह मेंशन समर्थक है। हत्या के बाद जाते वक्त अपराधियों ने घर पर बम भी फेका लेकिन बम नहीं फटा । बताया जाता है कि रात लगभग 12:45 बजे अपराधी मृतक के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलते ही घर में घुसकर धनंजय की निर्मम तरीके से हत्या कर दी । मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है । पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा बम, गोली का खोखा व चाकू बरामद किया है । घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है और क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है ।
