कतरास । धनबाद- कतरास मुख्य मार्ग पर करकेंद डेफोडिल स्कुल के पास बासदेवपुर 14 नंबर निवासी लगभग 40 वर्षीय मुकेश पासवान ट्रक के चपेट आने से दर्दनाक मौत । बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा। घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश । टेम्पो वाले ने ट्रक का पिछा कर एकड़ा मे ट्रक को रोका, ड्राइवर फरार । वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *