निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मोहर्रम की तैयारी को लेकर जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत रहमूडंगाल में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। रहमूडंगाल मुहर्रम अखाड़ा समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल का फूल माला पहनाकर बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। वीरेंद्र मंडल ने मुहर्रम अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ शांति पूर्ण रूप से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम त्यौहार को मनाने एवं तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। पूर्व नप अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ मुहर्रम त्योहार को मनाने के लिए नगर पंचायत अंतर्गत रहमूडंगाल मोहर्रम अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ मुहर्रम की तैयारियों, झांकी ,अखाड़ा में होने वाले खेल कर्तव्य की पूर्वाभ्यास एवं अन्य सभी तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
मेरी ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रहमूडंगाल मुहर्रम अखाड़ा समिति को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। मुहर्रम हिंदू मुस्लिम एकता का सबसे बड़ा त्योहार है, जहां हिंदू मुस्लिम भाई मिलकर अखाड़ा खेलते हैं। मौके पर मुख्य रुप आसिया बेगम, आजाद शेख, पप्पू शेख ,मुस्लिम खान, साजिद खान, अकबर खान ,आसिफ शेख ,मुन्ना शेख ,राजू शेख ,जेनी शेख कारू शेख ,जसीम खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
