निशिकांत मिस्त्री

सूर्योदय के पहले सुबह 4 बजकर45 मिनट में महाआरती, दोपहर 3बजे हवन शाम 6 बजे भंडारा और रात 8 बजे भव्य भजन संध्या का आयोजन संपन्न होगा

जामताड़ा । 17 जुलाई को शनि जयंती के उपलक्ष में राजबाड़ी स्थित शनि मंदिर में भव्य शनि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इसी निमित्त आज राजबाड़ी में राजा नित्य गोपाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ,जिसमें कई प्रमुख समाजसेवियों ने भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक तरुण गुप्ता ने कहा कि सावन महीने में भगवान शनि की उपासना करने से शनि प्रसन्न होते हैं और सभी प्रकार की विपत्तियों का हरण होता है। जामताड़ा की खुशहाली और यहां के आम जनता की भलाई के लिए भगवान शनि का पूजन और हवन के साथ-साथ भजन संध्या और भंडारा करने का निर्णय लिया हूं और यह सभी काम समाज के बिना सहयोग के संपन्न नहीं हो सकता है।

आप सभी ग्रामवासी और शहरवासी शारीरिक रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करें,और समाज के प्रत्येक घर से लोग निकलकर मन्दिर पहुचे और पूजा मैं भाग ले,उसके लिए सभी को आज से ही लगना होगा। बैठक में सभी लोगों ने कहा कि कार्यक्रम की व्यापकता के लिए 2 दिनों का प्रचार प्रसार कराने से सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो पाएगी। राजा नित्य गोपाल सिंह ने कहां की हम सब लोग मिलकर शनि भगवान को प्रसन्न करने के लिए, कार्य करने का बीड़ा उठाते हैं। बैठक में सचिदा यादव सुरेश रावत, सूरज महतो, सूरज रावत, रमेश रावत,राकेश रवानी,बंटी रावत,दुर्गा रजक,साजिद आंसारी,कल्लू सेख आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *