हजारीबाग।विष्णुगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत कोनार डैम में राहगीरों एवं ग्रामीणों ने डैम में तैरती एक महिला का शव देखकर पुलिस को सूचना देते हुए पहचान हेतु शव का फोटो सोशल मीडिया में भेजा गया। इसके पश्चात विष्णुगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। सोशल मीडिया के माध्यम से उसके परिजनों को घटना की जानकारी मिली,जिसके बाद शव की पहचान खरकट्टो, उच्चाघाना निवासी 43 वर्षीय दीपनी देवी के रूप में की गई। मृतका के पुत्र पुशन कुमार गंझू पिता-चेतलाल गंझू ने थाने में लिखित सूचना देते हुए बताया कि मेरी माँ दीपनी देवी 6 जुलाई 2023 के सुबह करीब अपने मायके ग्राम मुरपा थाना चतरोचट्टी जाने की बात कहकर निकली,शाम होने जानकारी हेतु फ़ोन करने पर नही पहुँचने की सूचना पाकर काफी खोजबीन करने पर पता नही चला।
आज सुबह सोशल मीडिया के द्वारा मेरी माँ की कोनारडैम में डूबने से मृत्यु हो गई,इसमें मुझे किसी पर संदेह नही है। दरअसल मेरी माँ का मानसिक संतुलन भी कुछ वर्षों से ठीक नही है,अतःइस घटना पर कोई कार्यवाही नही करने की बात कही।
