निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना अंतर्गत पोखरतल्ला बड़ी तालाब में अज्ञात लोगों के द्वारा कीटनाशक दवा डालने के हजारों रुपए की मछलियां मर गया। घटना बीती की है। जहां बीती रात को मिहिजाम के वार्ड संख्या आठ के न्यू कॉलोनी पोखर के तालाब में अज्ञात लोगों के द्वारा कीटनाशक दवा डाल देने के कारण कई क्विंटल मछलियां तालाब में मरकर पानी में तैरने लगा। घटना की सूचना मिलने पर मोहल्ले वासी घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो तलाब के किनारे में भारी मात्रा में मछलियां मरा पड़ा हुआ था। हालांकि घटना को किसने अंजाम दिया यह तो जांच का विषय है। इसकी सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद एवं मिहिजाम थाना को दिया गया है।
वही भीषण गर्मी पड़ने के कारण मरे हुए मछलियों से बदबू फैलने के कारण मोहल्ले वासी परेशान हैं। मोहल्ले वासियों का कहना था कि मछलियां जहरीली या कीटनाशक दवा के खाने से ही मरा है। जिस कारण मरे हुए मछलियों से विषाक्त बदबू फेंक रहा है।
