निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सिनियर नेश्नल चेम्पियनशीप क्रिकेट 2023 झारखंड ने जीता जिसमें झारखंड राज्य टीम में शामिल थे। दुमका जिले के दो खिलाड़ी विजेता बनने अहम योगदान रहा मलय मंडल और सुरजीत मंडल का राजकुमार प्रिस के अगुवाई वाली झारखंड राज्य टीम बनी। सीनियर नेशनल क्रिकेट चेम्पियनशिप विजेता। 16से19जून तक हो रही eleven 11 क्रिकेट नेशनल चेम्पियनशिप में शामिल 15 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमे झारखंड की टीम ने सभी को पीछे छोड़ कर अपना झारखंड राज्य क्रिकेट टीम का परचम लहराया है। झारखंड ने लीग मैच लिया। में पहले तमिलनाडु को 22 रनो, हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से फिर क्वार्टर फाइनल में बिहार जॉन को 17 रनों, फिर सेमी फाइनल में उत्तर प्रदेश को 8 विकेट से और फाइनल मैच में बिहार को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर
इस पूरे नेशनल चेम्पियनशिप में राजकुमार प्रिंस को बेस्ट ऑल राउंडर का शील्ड से समान्नित किया गया है। साथ ही बेस्ट बेस्टमेन और सीरीज भी झारखंड टीम के खिलाड़ी बालमुकुंद के नाम रही। सभी खिलाडियों को जामताड़ा रेलवे स्टेशन वापस आने पर फतेहपुर भाजपा नेता राम सिंह यादव ने स्वागत करते हुवे सम्मन्नित किया। आगे के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।