प्रतिनिधि
इचाक: थाना क्षेत्र के गूंजा गांव से मंगलवार की रात अपहृत नाबालिग की बरामदगी इचाक पुलिस ने बारह घंटे के भीतर कर मामले का उद्भेदन कर लिया है। मामले में प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष ने बताया की नाबालिग के दादा ने थाना में आवेदन देकर नाबालिग पोती के बरामदगी की गुहार लगाया था।आवेदन में कहा था कि आरोपी प्रेम कुमार ,पिता पियाली गिरी, सकिन गोस्वामी टोला जैनामोड़ जिला बोकारो के द्वारा मेरी नाबालिग पोती का अपहरण शादी के नियत से बहला फुसलाकर अन्यत्र भगा ले जाया गया है। आवेदन के आलोक में टीम का गठन करते हुए नाबालिग के बरामदगी को लेकर बोकारो और रामगढ़ जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की गई। इस क्रम में नाबालिग की बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी बोकारो से कर थाना लाया गया है।
उन्होंने बताया कि नाबालिग अपहरण मामले में आरोपी के खिलाफ इचाक थाना कांड संख्या 121/23,भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है ।मामले के आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा हजारीबाग भेजा गया। जबकि नाबालिग का मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सुपुर्द करने की कवायद जारी है । छापामारी टीम में एसआई मनोज राणा,टीनू कुमार के अलावा शास्त्र बाल के जवान शामिल थे ।
