निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । लोगों की नजर में दिहाड़ी मजदूरी करने वाला और साइकिल से कोयला ढोने वाला व्यक्ति शातिर साइबर ठग निकला। मंगलवार को साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडीह गांव में छापेमारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी अजय दास एवं सुबल दत्ता है। जानकारी के अनुसार अजय दत्ता साइकिल से कोयला ठेलने का काम करता था, वही सुबह दत्ता दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। लेकिन इसकी आड़ में दोनों साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते थे। इसका खुलासा गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पूछताछ के क्रम में किया। बता दे कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस राकेश सिंह की अगुवाई में टीम गठित की गई।

जिसमें साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, नारायणपुर सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित सशस्त्र बल को शामिल कर मदनाडीह में छापेमारी करवाई गई। जिसमें दोनों की गिरफ्तारी मदनाडीह गांव से हुई है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 5 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड और नगद 50000 रुपए बरामद किए गए हैं। वहीं बुधवार को दोनों का मेडिकल जांच कराकर जामताड़ा कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है। इस संदर्भ में साइबर डीएसपी मनजरूल होदा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराध टाटा कार्ड एप्लीकेशन से क्रेडिट कार्ड होल्डर का पता कर एवं झांसा में लेकर एनी डेस्क ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का गोपनीय नंबर हासिल कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देता था। बता दें कि साइबर अपराध के जरिए दोनों साइबर अपराधियों ने अकूत संपत्ति अर्जित की है। जिससे गांव में दोनों ने आलीशान मकान भी बनवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *