झरिया । ओडिसा ज्वाईंट इंट्रेस में धनबाद बस्ताकोला के हैप्पी सिंह चौहान ने 37 वा एवम् ओडिसा के बाहर राज्य के 9 वॉ रेन्क लाकर इंजीनियरिंग इन्टरेंस में उतकृष्ठ प्रदर्शन किया है। प्रकाशित रैंक के बाद ग्रहणी माँ मंजूलता चौहान, एब. आई. सी. एजेन्ट पिता अनिल कुमार चौहान, बहन कृतिका, खुशी परिवार के सदस्य बहुत खुश है। समाज के सभी वर्ग लोग हैप्पी को बधाई देते नही थक रहे है।
