धनबाद । प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रुप में मशहूर शहर धनबाद को एयरपोर्ट तो नहीं मिला हां बदले में एयरपोर्ट की तर्ज पर धनबाद रेलवे स्टेशन का विकास किया जायेगा मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है इस बाबत प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है!

मास्टर प्लान में स्टेशन बिल्डिंग के लिए तीन अलग-अलग डिजाइन तैयार किये गये हैं इनमें से किसी एक डिजाइन पर धनबाद स्टेशन का विकास होगा नये प्लान के तहत सर्कुलेटिंग एरिया का स्टेशन रोड तक विस्तार किया जायेगा इसके अलावा स्टेशन की बिल्डिंग व अंदर के भवनों का लुक भी बदलेगा हर प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए सब-वे बनाये जायेंगे. दक्षिणी छोर पर 13 मीटर चौड़ा नया राेड अंडरब्रिज बनाया जायेगा इसका निर्माण दक्षिणी छोर के स्टेशन के पार्किंग से रेलवे इंस्टीट्यूट काॅलोनी को जोड़ने वाली सड़क तक होगा पुराना बाजार से सटे रेलवे यार्ड के पास से बनने वाले भूमिगत मार्ग से छोटी-बड़ी गाड़ियां, स्टेशन से सीधे रेलवे इंस्टीट़्यूट रोड की ओर आ-जा सकेंगी नये स्टेशन भवन का निर्माण और सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार से रांगाटांड़ रेलवे काॅलोनी व न्यू स्टेशन रेलवे काॅलोनी के कई रेल आवासों को तोड़ने की योजना है कुछ जगहों पर रेल क्वार्टरों को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है इसके बाद वहां 10 जी प्लस आवास बनाये जायेंगे वहीं स्टेशन परिसर में पार्किंग और ट्रैफिक का नियंत्रण रेडियो फ्रिक्वेंसी सिस्टम से होगा
नए भवन में मिलेंगी ये सुविधाएं

वीआइपी लाउंज, यात्री लाउंज, सामान्य वेटिंग हाल, क्लाक रूम के साथ टिकट काउंटर व एटीवीएम, रिफ्रेशमेंट रूम, इंफार्मेशन सिस्टम, ट्रेवल एजेंट बूथ, बैंक, एटीएम व एक्सचेंज आदि की सुविधा यात्रियों को मिलेगी!

स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं

स्टेशन के दोनों छोर पर एक जैसे प्रवेश व निकास द्वार, पार्किंग व सर्कुलेटिंग एरिया एक समान होंगे. एकीकृत सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी यात्रियों को दी जायेगी इसके तहत बस सेवा के जरिए यात्रियों को एक से दूसरे स्थान तक छोड़ा जायेगा. ऑटो, टैक्सी व निजी वाहनों के लिए अलग-अलग जगह होगी सर्कुलेटिंग एरिया में सूचनाओं के लिए एकीकृत डिस्प्ले लगा होगा यात्रियों के लिए अलग-अलग स्थान समेत रैंप, लिफ्ट और दिव्यांगों के लिए अलग पार्किंग की सुविधा होगी स्टेशन के मुख्य ओवरब्रिज का विस्तार व दो नये फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा दोनों छोर पर चार-चार स्वचालित सीढ़ियां लगेंगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *