निशिकान्त मिस्त्री

मतगणना कर्मियों को आज समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में मतगणना हेतु प्रशिक्षण दिया गया; परियोजना निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी दीपक राम ने कार्यक्रम का निरीक्षण कर बिना किसी भय, दवाब के स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से नियमानुसार अपने कर्तव्यों के पालन का दिया निर्देश

जामताड़ा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के द्वितीय चरण के कल दिनांक 22.05.2022 को होने वाले मतगणना को लेकर  मतगणना कर्मियों को आज दिनांक 21.05.2022 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम का वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी दीपक राम ने निरीक्षण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को संबोधित करते हुए बिना किसी भय एवं दबाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से नियमानुसार अपने कर्तव्यों का सम्पादन करने एवं हर हाल में अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।

वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक ने कहा कि आप लोग बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतगणना कार्य को त्रुटिरहित संपादन किया जा सके।

उन्होंने मतगणना कर्मियों को मतपेटी खोलने, डाले गये मतों को प्रपत्र से मिलान करने, मतगणना परिणाम की घोषणा करने एवं गिनती किए हुए मतपत्रों, प्रपत्रों में भरे गए मतगणना संबंधी आंकड़े एवं अन्य कागजात को सील बंद करके रखने के बारे में भी महत्पूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने वैध मतपत्र और प्रक्षेपित किए जाने वाले मतपत्र को किस प्रकार पहचान किया जाना चाहिए इसके बारे में कर्मियों को बताया गया। वहीं प्रशिक्षकों के द्वारा इस मतगणना को लेकर सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *