आज धनबाद निर्माण के बैनर तले गाजे- बाजे के साथ झरिया मेन रोड स्थित पंचदेव मंदिर परिसर मे झरिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अधिकारियो को सद्बुद्धि हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई कि इन अधिकारियो को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करे कि वे अपने कर्तब्य का पालन करते हुए झरिया कि बेबस उपभोक्ता पर रहम करे ।उपभोक्ताओ ने कहा कि झरिया मे गत दस दिनो से ब्लैक आउट जेसी स्थिती है अधिकारी कुम्भ करिणी निद मे सोये हुए है जबकी उपभोक्ताओ के द्वारा दिए गए राजस्व से अधिकारियो का घर चलता है धनबाद निर्माण विगत कई वर्षो से महाप्रबंधक से खराब सुईचो को ठिक कराने की मांग करते हुए आ रहा है, या तो व्यवस्था मे सुधार करे अन्यथा पुरे झरिया शहर को ब्लैक आउट कर दे ।

कल कोयरीबांध सतमोङवा मे टी.आर.डब्लू द्वारा रिपेयरिंग किया हुआ ट्रांसफार्मर लगाया गया था. जो लोड देते ही जल गया ऐसे मे टी.आर.डब्लू.मे कैसा काम होता है वह भी शक के दायरे मे आता है वही झरिया मे मैनटेनस का कार्य सिर्फ कागजो पर होता है जिसके कारण झरिया की स्थिती नरकिय हो गयी है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपेन्द्र गुप्ता शिव चरण शर्मा अमित कुमार साहु उर्फ दिपु श्रीकान्त अम्बष्ट, सत्यनारायण भोजगढीया. राजेश श्रीवास्तव. अजीत वर्णवाल. मनोहर कनोई.सुमित खेतान. विनोद साव.आनंद केशरी. बंसत अग्रवाल. नरेन्द्र छावडा.कन्हैया अग्रवाल. राजू साव. देवी बगडीया आदी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *