कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । राजबाड़ी स्थित सरस्वती कोचिंग सेंटर में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद साधन महतो ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पठन-पाठन में एकाग्रता लाते हुए ध्यान से पठन-पाठन करें। सफल होना और असफल होना दोनों को अपने स्तर पर आकेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर असफल भी होते हैं पठन-पाठन में तो इससे मानसिक रूप से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जहां कमजोरी हो रही है, उस पर एकाग्रता लाएं। सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि फेल और पास को लेकर परेशान ना हो आगे बढ़ने के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है।

मौके पर सरस्वती कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मनोज कुमार हारी ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान की ओर से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए क्षेत्र के जाने-माने लोग से मेल मिलाप भी कराया जा रहा है। ताकि उनसे मार्गदर्शन मिल पाए। मौके पर मौके पर पूना बावरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *