धनबाद । पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत धनबाद रेल डिविजन के तेतुलमारी हाल्ट में सोमवार की दोपहर एक बड़ी दर्दनाक घटना घटी। जहां रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे हैं 6 मजदूर जलकर खाक हो गए। बताया जाता है कि धनबाद गोमो रेलखंड अंतर्गत निचीतपुर हाल्ट के समीप रेलवे द्वारा ओवरहेड ट्रेक्शन के लिए बिजली खंभा लगाया जा रहा था। इस काम में दर्जनों मजदूर एक ठेकेदार के अधीन मौके पर काम में जुटे हुए थे। इसी दौरान बिजली खंभा थोड़ा झूक गया और ओवरहेड हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। जिससे वहां काम कर रहे 6 मजदूर के जलकर मिनटों में खाक हो जाने की सूचना है। घटना की सूचना पाकर डीआरएम समय कई अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। जबकि धनबाद-गोमो रेलखंड पर परिचालन को रोक दिया गया है।