झरिया । जिला मारवाड़ी सम्मेलन की और से छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आगामी ४ जून को राजकमल सरस्वती शिशु मंदिर किया गया है इस विषय पे धनबाद ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने झरिया अग्रसेन भवन में समाज के बंधुओं को सम्बोधित करते हुए जानकारी दी। कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए कहा की कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से होगी उसके बाद गुजरात से पधार रहे मोटिवेशनल स्पीकर श्री भाविन शाह का एक शेशन होगा उसके बाद छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान हाईटी और रात्रि भोजन का भी इंतज़ाम किया गया है।
धनबाद ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव राकेश हेलिकल ने आगे बोलते हुए बताया की इसमें सभी छात्र जो ९०% से अधिक अंक लाए है उनको सम्मेलन की और से सम्मानित किया जाएगा जिसका रेजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि ३०.०५.२०२३ है। ज़िला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ललित झुनझुनवाला सचिव राकेश हेलिवाल के साथ सत्यनारायण भोजगडिया अनिल खेमका सुनील अग्रवाल अजय केड़िया रमेश कथूरिया विजय कथुरिया गोपाल तुलसियान अनूप अग्रवाल के साथ समाज अनेक गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।