धनसार । धनसार में तेज बारिश के बीच विश्वकर्मा परियोजना लोडिंग प्वाइंट के समीप सोमवार को एक पेड़ पर ठनका गिरने से पास मे एक शावेल मशीन के नीचे छुपे सीआईएसएफ जवान केके सिंह बूरी तरह जख्मी हो गए। जबकि नीरा देवी एवं ललिता देवी सहित पांच असंगठित मजदूर भी आंशिक रूप से घायल हो गई।सूचना पाकर सीआईएसएफ के पदाधिकारी पहुंच घायल जवान को एसएनएमएमसीएच मे भर्ती कराया।वहीं घायल असंगठित मजदूरों को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया गया।