कतरास । महुदा थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी युवक राजा रजक को पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप मामले में गिरफ्तार कर 28 मई को जेल भेज दिया. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. महुदा थाना के एएसआई शिव कुमार ने बताया कि राजा रजक के खिलाफ गजलीटांड़ निवासी प्रकाश कुमार हाड़ी ने वर्ष 2022 में धनबाद न्यायालय में सीपी केस दर्ज कराया था. प्रकाश कुमार हाड़ी ने राजा रजक पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 6 लाख 75 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी राजा रजक को 27 मई की रात राधानगर स्थित उसके घर से पकड़ा. आरोपियों में राजा रजक की पत्नी आशा देवी का भी नाम शामिल है, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।