निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । रविवार को बुधूडीह जामताड़ा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में 30 मई से लेकर 30 जून तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह चंदनक्यारी विधायक अमर बावरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के सफल शासन के 9 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर जन जन तक सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को पहुंचाने को लेकर 30 मई से लेकर 30 जून तक राष्ट्रव्यापी रूप से महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

इसी निमित्त जामताड़ा भाजपा जिला इकाई के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारियों को लेकर तथा साथ ही 12 जून एवं 13 जून को क्रमश नाला विधानसभा एवं जामताड़ा विधानसभा में होने वाले सभी संयुक्त मोर्चा सम्मेलन एवं कार्यसमिति बैठक की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर विकास की गाथा जन जन तक पहुंचाने के लिए एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए 30 मई से लेकर 30 जून तक 1 महीने का कार्यक्रम निर्धारित है , जो राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम महा जनसंपर्क अभियान के तहत चलाया जाएगा।

महा जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के माध्यम से कई आयामी कार्यक्रम है, जो कई एक चरणबद्ध तरीके से आयोजित होना है, विशेष रुप से 12 और 13 जून को नाला और जामताड़ा विधानसभा के सभी भारतीय जनता पार्टी के सभी संयुक्त मोर्चाओं की सम्मेलन आयोजित होना है। इसी निमित्त जामताड़ा जिला भाजपा कार्यालय में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चंदनक्यारी विधायक अमर बावरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारियों को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि इस राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम को सफलिभूत बनाने के लिए अपने अपने स्तर से दायित्वों का पुर्ण निर्वहन करें। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह झारखंड भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष अमर बावरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए 30 मई से 30 जून तक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम महा जनसंपर्क अभियान का आयोजन होना है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाना हर एक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी हैं। संयुक्त मोर्चा बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन का काम भाजपा जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम एवं सुमित चरण के द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य रूप से सभी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *