झरिया । रिसोर्स सेंटर की सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित दिव्यांग छात्रा पम्मी कुमारी इस बार की मैट्रिक परीक्षा मे 66.80 % अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है । खबर पा कर रिसोर्स सेंटर झरिया के डा. मनोज सिंह एवं अख़लाक़ अहमद पम्मी के घर पहुंचे एवं मिठाई खिला कर बधाई दिया । पम्मी को चलने बोलने मे परेशानी है , हाथ मे भी कमजोरी है । परीक्षा के वक्त पम्मी को राइटर की सुविधा प्रदान किया गया था । बेटी की सफलता से उसकी माता सीमा देवी एवं पिता राजू राम काफी खुश हैं । फिजियोथेरेपिस्ट डा मनोज सिंह ने कहा की सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित पम्मी की लगन एवं मेहनत का सुखद नतीजा आज हमलोगों को मिला है । इसने फिजियोथेरेपी के सहारे सेरेब्रल पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी को मात दे कर सफलता हासिल की है ।

रिसोर्स शिक्षक अख़लाक़ अहमद ने कहा की विशेष शिक्षा , विहवियर मॉडिफिकेशन तकनीक से पम्मी को मुख्य धारा से जोड़ा गया । पहले डी ए भी मध्य विद्यालय और बाद के सी गर्ल्स उच्च विद्यालय मे शिक्षा हासिल की । इसी विद्यालय की अल्प दृष्टि की दिव्यांग छात्रा अंजलि कुमारी ने भी 68.48 % अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है । मौके अख़लाक़ अहमद, डा मनोज सिंह, राजू राम, सीमा देवी, संस्कृति कुमारी, श्लोक कुमार, काजल कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *