झरिया । गुरुवार को धनबाद निर्माण के बैनर तले डी वी सी के अधीक्षण अभियंता सुबीर कुमार दास का पुतला दहन करते हुए वकताओ ने कहा कि डीवीसी प्रबंधक जामाडोबा फीडर के साथ एक सुनियोजित तरीके से भेद भाव कर रही है जिसके तहत अनियमित शेडिंग कर रही है ।इससे झरिया के साथ इस पास के उपभोकताओ मे काफी रोष बयापत है कहा कि जब झारखण्ड से बाहर बंगाल अथवा दुसरे राजयो को निर्बाध आपूर्ति की जा रही है तो धनबाद के साथ यह भैद भाव क्यो किया जा रहा है डीवीसी के अधिकारी धनबाद के महा प्रबंधक से वार्ता के बाद भी अनियमित आपूर्ति कर रही है क्यो ?अगर सुधार नही कि जायेगी तो झरिया कि जनता चुप नही बैठेगी हमारा खनिज संपदा और हम ही अंधेरे में यह अन्याय बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

आक्रोश व्यक्त करने वालों में उपेंद्र गुप्ता शिवचरण शर्मा अमित कुमार साहू उर्फ दीपू श्रीकांत अंबास्ट महेश त्यागी शैलेश सिंह अनूप साहू अरुण साहू संजय चौधरी दिलीप केसरी रवी केसरी जुन्नु गुप्ता विनोद शाह पिंटू बर्मन नरेश शाह विकास केसरी संजय गुप्ता रवि वर्मा सनी साहू भागो साह बसंत सेन बंटी बर्मन नवल सिंह केदार वर्मा भोला वर्मा मुरली साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *