रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के अलौजा खुर्द गांव में धनियां का पटवन करने गई महिला पर लक्कड़ बग्घे ने हमला कर दिया।हमले में अलौंजाखुर्द गांव की लीलावती देवी (28 वर्ष) घायल हो गई। घटना सोमवार सुबह साढ़े छ बजे की है। घायल के पति सुंदर प्रसाद मेहता ने बताया कि मैं अपनी पत्नी लीलावती के साथ सोमवार की सुबह आलोंजा गांव के बीच स्थित घुरलाही सोती के पास धनियां में सिंचाई करने जा रहा था। इसी दौरान मैं शौच करने झाडी की ओर चला गया।जबकि पत्नी कोड़ी कुदाल और पटवन मशीन लेकर खेत की तरफ आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान पैर की आहट सुनते ही डूमर पेड़ के ओट में छिपा लक्कड़ बग्घा अचानक पत्नी की तरफ दौड़ कर आया और मेरी पत्नी के दाएं पैर को पकड़ किया।

लक्कड़ बग्घा के हमला से डरी सहमी पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं और आसपास के चार पांच युवक पत्नी की तरफ दौड़कर आए और लक्कड़ बग्घा के चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद घायल पत्नी को लेकर इचाक सीएचसी इलाज के लिए ले गया।जहां ड्यूटी पर कोई डाक्टर मौजुद नहीं था। जिसके बाद वहां मौजूद कंपाउंडर सूर्या कुमार और सुधीर मेहता ने मलहम पट्टी कर दिया। बताते चलें कि पिछले वर्ष भी एक लकड़बग्घे के हमले से अलौंजा कला गांव की एक महिला की मौत हो गई थी। लक्कड़ बाग्घे के हमले की खबर से बरवा, मदनपुर, अलौंजा, लेदाही, सिमरा, आसिया आदि गांव के कृषक और ग्रामीण डरे सहमे है। ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल महिला के परिजन को मुआवजा और लक्कड़ बाग्घे को रेस्क्यू कर सुरक्षित वन एरिया में छोड़ने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *