तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष यादव बने मेन ऑफ मैच
कतरास। पुलिस व पत्रकार एकादश के बीच रविवार को माथाबाँध ग्राउंड में एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पुलिस एकादश की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाएं। वहीं पत्रकार एकादश की टीम निर्धारित ओवर में 160 रन बनाकर रनर रही।टूर्नामेंट में हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष यादव को मेन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद बाघमारा प्रखंड के उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ती है।
आगे भी इस प्रकार के आयोजन किया जाना चाहिए। विजेता टीम के कप्तान बरोरा थाना प्रभारी नंदू पाल तथा उप विजेता टीम के कप्तान निकेश पांडेय ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका बीसीसीएल के अधिकारी नवल किशोर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं पुलिस एकादश की टीम में बाघमारा थाना के शरद कुमार,ईस्ट बसूरिया प्रभारी उपेंद्र कुमार,रामकनाली ओपी प्रभारी विश्वजीत चेतन, धर्माबाँध प्रभारी रोहित सिंह, गोन्दुडीह कुंदन भारद्वाज,जितेंद्र सिंह तथा पत्रकार एकादश की ओर से शंकर साव,पिंटू शर्मा,सुधीर सिंह,सत्येंद्र तिवारी, सुधीर सिंह,संजय गुप्ता,चंदन हजारी, कलाम अंसारी,शैलेंद्र,सौरभ शामिल थे।