मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट झरिया के द्वारा आज अग्रवाल धर्मशाला नया भवन में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
झरिया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ डी के सिंह (BIT), डॉ घनश्याम प्रोफर आर के वर्मा(hod phy) डॉक्टर नेहा बजाज,डॉक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश जी गोपाल अग्रवाल जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर वा महाराज अग्रेशन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।
इस मौके पर बालिका विद्या मंदिर,महिला महाविद्यालय,मारवाड़ी विद्यालय, डेनोबिली स्कूल, कार्मेल स्कूल, देव पब्लिक स्कूल,राजकमल स्कूल वा पूरे धनबाद जिला के विधालय से लगभग सात सौ बच्चे इस कार्यक्रम मै समलीत हुए।
वहीं सभी अतिथि ने सभी बच्चो को आगे क्या करना है किस विषय की पढ़ाई करनी है कैसे तैयारी करनी है इस सब के बारे मै अधिक से अधिक जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन अरुण बंसल जी स्वागत हरीश राठी जी ने किया।
वहीं मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल जी ने कहां की ये बेहद खुशी की बात है कि मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट झरिया द्वारा 50 साल के बाद झरिया मै एक नई संस्था का गठन किया जा रहा है जिसमें बाहर जा कर जो बच्चे पढ़ाई करते है उनके लिए झरिया मै ही पूरी पढ़ाई करवाई जाएगी। बाहर जाने से बच्चो ओर उनके अभिभावक को परेशानी होती थी जो कि अब नहीं होगी।काम खर्च मै अच्छी पढ़ाई बच्चो को मिलेगी । मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारी व मारवाड़ी समाज के लोग मौजूद थे ।
