कतरास। लोयाबाद सड़क हादसे में जख्मी बिनोद पासवान इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.रविवार रात मदनाडीह के पास वह कार के धक्के से जख्मी हो गया था,गम्भीर हालत में उसे एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था,रात में ही उसकी मौत हो गई.मौत की खबर पर परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है.सुबह सोमवार को उसका पोस्टमार्टम हुआ,शव मदनाडीह पहुँचते ही यहां का माहौल में गमगीन हो गया. ज्ञाक्त हो कि बिनोद बाइक से था,और मदनाडीह के पास कार से सीधी टक्कर हो गई,घटना में उसे चेहरे और पांव में गम्भीर चोट लगी थी,खून से लथपथ उसे लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर किया गया,जहां उसकी मौत हो गई,थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि सरायढेला पुलिस फर्द बयान लिया है,वहाँ से कॉपी आते ही,एफआईआर दर्ज की जायेगी।
