धनबाद । एशिया का सबसे बड़े श्रमिक नगरी माने जाने वाले भूली से रविवार को बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि बीसीसीएल की श्रमिक नगरी भूली के बी टाइप कॉलोनी में सेफ्टी टैंक की सफाई करने के दौरान दम घुटने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
लोगों का कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा बगैर किसी सुरक्षा उपकरण के एक युवक को b-type कॉलोनी में स्थित सेफ्टी टैंक में सफाई करने के लिए उतारा गया। जहां जहरीली गैस की वजह से उसका दम घुटने लगा। सहयोगियों को मामला समझ में आने पर दो अन्य लोग भी उसे बचाने सेफ्टी टैंक में उतर गए।
जिससे उन दोनों की भी स्थिति गंभीर बन गई। घटना की सूचना मिलने पर भूली ओपी पुलिस ने तीनों को आनन-फानन में इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गई। जहां चिकित्सकों ने बबलू बाल्मीकि नामक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दो अन्य का इलाज चल रहा है।
