धनसार । बस्ताकोला कोल डंप मे डीओ ट्रक लोडिंग चालू करने को लेकर संयुक्त मोर्चा की ओर से रविवार को चांदमारी मांझी बस्ती मे एक प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया।सम्बोधित करते हुए जमसं बच्चा गुट के आरके पाठक व युवा बेरोजगार मंच के गुड्डू सिंह ने कहा कि बस्ताकोला कोल डंप मे ट्रक लोडिंग शुरू करने के लिए कई बार अलाटमेंट बनी।पर यहां प्रबंधन के साजिश के चलते ट्रक लोडिंग का कार्य शुरू नहीं हो सका।जिससे यहां के असंगठित मजदूरों मे मायुसी है।कहा कि यहां ट्रक लोडिंग शुरू होने से सैकड़ों असंगठित मजदूरों को रोजगार मिल सकेगा।पर प्रबंधन कि साजिश व गलत नीति के चलते यहां ट्रक लोडिंग शुरू नहीं हो सका।प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रबंधन 30 मई तक डीओ अलाटमेंट कर लोडिंग कार्य शुरू नहीं किया गया तो पूरे आउटसोर्सिंग और ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप कर दिया जाएगा।वहीं बिनोद सिंह ने कहा कि कार्य चालू करने पर सभी युनियन ने सहमति जता दी है।जब यह आउटसोर्सिंग खुली थी तब प्रबंधन से तय हुआ था कि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।एक तो आउटसोर्सिंग मे दूसरा ट्रक लोडिंग शुरू करके।पर तीन साल बीतने को है।अबतक ट्रक लोडिंग कार्य शुरू नहीं हो सका।वार्ता मे बिनोद सिंह,अमरेंद्र सिंह,बबलू सिंह,सांसद प्रतिनिधि रवि मिश्रा,रिंकू शर्मा,उमाशंकर चौहान, नितिश पासवान, गौतम पासवान,शंकर सिंह,नवल पासवान सहित अन्य थे।

संयुक्त मोर्चा से अलग दिखे जमसं और जश्रसं लोडिंग को लेकर मांझी बस्ती मे संयुक्त मोर्चा की पत्रकार वार्ता मे जमसं और जश्रसं की ओर से उसके एक भी प्रतिनिधि नहीं दिखे।जिससे क्षेत्र में कयास लगाए जा रहे है कि इस मोर्चा से दोनों युनियन अलग है।जिसके चलते यहां ट्रक लोडिंग कार्य शुरू होने मे अड़चन आ सकती है। मैने यहां ट्रक लोडिंग को लेकर कई बार डीओ अलाटमेंट किया।लेकिन संयुक्त मोर्चा के आपसी विवाद के कारण ट्रक लोडिंग शुरू नहीं हो सका।अगर संयुक्त मोर्चा आपस मे समझौता कर पत्र दे तो मै डीओ आफर भेजूंगा।आरके शर्मा, पीओ,बस्ताकोला कोलियरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *