धनबाद । खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए देर रात एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि गिरिडीह जिले के गांडेय थाना अंतर्गत बुद्धूडीह निवासी महिला मूर्ति देवी अपने घर मे गैस चूल्हे पर खाना पका रही थी। उसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई और महिला चपेट में आ गई। हो-हल्ला सुनने के बाद पति मुन्ना सिंह मौके पर पहुंचा और आग की लपटों से घिरी पत्नी को बचाने का प्रयास किया।जिससे वह भी झुलस गया।
बाद में परिजनों की मदद से उसे गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना में पति-पत्नी दोनों बुरी तरह झुलस गए हैं।
