झरिया क्षेत्र में बढ़ते कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए टास्क फोर्स की हुई बैठक
जिला प्रशासन के अलावे कई एरिया के जीएम और पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित, बनी रणनीति
भगतडीह । धनबाद जिले में इन दिनों बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी हो रही है. सभी कोलियरी क्षेत्र में हर दिन नए-नए अवैध कोयला मुहाना खोला जा रहा है. कई आउटसोर्सिंग कंपनियों से भी कोयले की बड़े पैमाने पर चोरी हो रही है. इसे रोकने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी प्रयास को लेकर आज बीसीसीएल के एरिया 9 बस्ता कोला गेस्ट हाउस में झरिया सीओ प्रेम कुशवाहा के नेतृत्व में बीसीसीएल अधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. इस बैठक में झरिया क्षेत्र के कई एरिया के जनरल मैनेजर कई थाना के पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी समेत कई लोग मौजूद रहे. इस बैठक में यह चर्चा की गई की किसी भी तरह से कोयला चोरी रोकना होगा.
अवैध कोयला उतखान्न करने वालों पर कार्रवाई करनी होगी. इसके लिए टास्क फोर्स क्षेत्र के उन तमाम स्थानों को चिन्हित करेंगे जहां से अवैध कोयला उतखान्न किया जा रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन उन कोयला खदान के अवैध मुहाने को बंद करेंगे. साथ ही आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर भी नजर रखी जाएगी. इस मामले में जानकारी देते हुए झरिया सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार किसी भी क्षेत्र में अवैध कोयला बालू या अन्य प्रकार के उत्खनन पर रोक लगाना है इसी को लेकर यह बैठक की गई. सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व दिया गया है . जल्द ही क्षेत्र से अवैध कोयला कारोबार बंद होगा.
