धनबाद । धनबाद एसएसपी संजीव कुमार की माता शकुंतला देवी का अंतिम यात्रा शुक्रवार की सुबह एसएसपी के सरकारी आवास से मोहलबनी घाट के लिए निकली। मां की अंतिम यात्रा में एसएसपी संजीव कुमार और उनके भाई ने नम आंखों से माँ को कांधा देकर अंतिम विदाई दी. पुरा परिवार इस अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर परिवार की बुजुर्ग शकुंतला देवी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी वही अंतिम यात्रा में जिले भर के प्रशासनिक आला अधिकारी,, बुद्धिजीवी, राजनीतिक दल से जुड़े नेता ,सामाजिक कार्यकर्ता ,मीडिया कर्मी व शहर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
एसएसपी संजीव कुमार की माता का तबियत पिछले दिनों से खराब थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया ,हालांकि बढ़ती उम्र के कई बीमारियों से लड़ते हुए 72 वर्षीय शंकुतला मेहता ने गुरुवार को अंतिम सांस ली..उन्होंने अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गई है…धनबाद एसएसपी के माता के निधन पर सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि दी…उनके अंतिम विदाई पर राम नाम सत्य का नारा गूंजता रहा था । एसएसपी की माता का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मोहलबनी मुक्ति धाम में हुआ छोटे पुत्र रवि प्रकाश ने मुख्यअग्नि दिया मौके पर सेकड़ो गणयमांन लोग उपस्थित थे
