धनबाद । सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत आईआईटी-आईएसएम के समीप शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक कार में जोरदार टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर की तरफ से एक पिकअप वैन और एक क्रेटा कार आ रही थी। तभी आईआईटी-आईएसएम के समीप मोड़ में पिकअप वैन का ब्रेक फेल होने से वह क्रेटा कार से टकराकर डिवाइडर पर जा चढ़ी।
वही बताया जाता है कि जेएच11ऐई 9413 कार गिरिडीह से धनबाद आ रही थी। वही जेएच10सीके 6533 बोरा लेकर झरिया जा रही थी। मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
