कांग्रेस इंटक धनबाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।
कतरास । कांग्रेस इंटक धनबाद जिला अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़का 5 नंबर बस्ती के नजदीक पहाड़ के ठीक बगल में ( जिसे कतरास के कतरी नदी रेलवे पुल से देखा जा सकता है) अवैध कोयले का उत्खनन का कार्य कोयला माफियाओं के द्वारा कराया जा रहा है। उक्त स्थल पर 40 से 50 मीटर की दूरी पर कुल 4 अवैध मुहाने खुले हुए हैं। अवैध मुहाने में प्रत्येक दिन लगभग 150 मजदूरों को कोयला काटने के लिए खदान में उतारा जाता है। मजदूरों के द्वारा गैता से कोयले को काटकर बोरे में भरकर खदान से बाहर निकाला जाता है जिसे रात्रि में ट्रकों में भरकर खपाया जाता है। चूंकि सभी मजदूर अवैध भूमिगत खदान में जाकर कोयले की कटाई करते हैं जिससे संभावना है की कभी भी भू – धसान हो सकती है और उसमें कार्य कर रहे मजदूर दब कर अपनी जान गवा सकते हैं।
अवैध कोयले के उत्खनन के क्रम में कई बार भू धसान की घटनाएं अन्य क्षेत्रों में घट चुकी है जिसमें कई मजदूर दब कर अपनी जान गवा चुके हैं। इस संबंध में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कतरास क्षेत्र संख्या 4 के महाप्रबंधक तथा केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल के कतरास क्षेत्र संख्या 4 के डिप्टी कमांडेंट को जियो टैग फोटो ग्राफ्स के साथ कार्रवाई के लिए आवेदन दिनांक 04/05/2023 को कार्यालय में दिया गया और कार्रवाई की मांग की गई परंतु किसी प्रकार की कार्यवाई नहीं हुई। अतः इस कारण बाध्य होकर अवैध कोयला उत्खनन कार्य को बंद करने तथा अवैध मुहाने की भराई की मांग को लेकर शुक्रवार बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया।
धरना में मुख्य रूप से कांग्रेस इंटक के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान, जिला महामंत्री मोहम्मद शाहिद, जिला महासचिव मंजू पासवान, जिला महामंत्री राहुल कुमार,नीलू बाउरी, आशा यादव, सुनिता सिंह, अनिल हांडी, राजेश भुईयां,राजु हांडी, रमेश भुईयां,नन्दु, संजय, कुणाल,छोटू,अंजेश, पृथ्वी, नन्दलाल, दीपक,शनि,रॉकी,सोनू यादव,आजय यादव, बंटी यादव, विपिन यादव, प्रेम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
