धनबाद । गोविंदपुर थाना क्षेत्र के निचितपुर में शुक्रवार की अहले सुबह जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुआ। जिसके बाद दर्जनों लोग घायल हुए है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि निचितपुर गाँव में जमीन विवाद को लेकर दो भाई आपस में लड़ गए। जिसके बाद दोनों और से लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी चले। वही इस में झड़प दर्जनों लोग घायल हुए है। वही घायल ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह रास्ता व जमीन विवाद को लेकर दोनों और से मारपीट हुई है। हालांकि दोनों पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिसका इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है।
