झरिया । कोयले के अवैध कारोबार का काला खेल बदस्तूर जारी है, जिसका भंडाफोड़ गुरुवार को झरिया सीओ परमेश कुशवाहा ने छापामारी कर किया । गुरुवार की शाम घनुडीह ओपी क्षेत्र के जोड़िया नदी स्थित बंद पड़े ओसीबी माइंस में झरिया अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा के नेतृत्व मे छापेमारी की गई । इस दौरान बोरे में भरा भारी मात्रा मे अवैध कोयला जप्त किया गया। छापेमारी के दौरान कई अवैध माइंस का भी खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान झरिया पुलिस भी मौजूद रही। झरिया अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई ।
जिसमे लगभग पचास से साठ टन अवैध कोयला का भंडारण जप्त हुआ है। छापेमारी की भनक लगते ही कोयला तस्कर फरार हो गए है। जांच जारी है किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बीसीसीएल के अधिकारियों को अवैध माइंस के मुहने को डोजरिंग कर बंद करने को कहा गया है। किसी भी हाल में अवैध कोयले का कारोबार बर्दाश्त नही किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है, लगभग 15 से सोलह अवैध माईन्स का खुलासा हुआ है। छापेमारी के लगभग तीन घंटे बाद सीआईएसएफ , घनुडीह ओपी पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची है। वही झरिया अंचल अधिकारी ने कहा कि लगभग 3:34 में बस्ताकोला जीएम को फोन कर छापेमारी की सूचना दी गई लेकिन 5 घंटे बीतने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचे।
