बालियापुर । सिंदरी बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग बीबीएम कालेज के पास बुधवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में राजगंज दलदली निवासी विष्णु रजवार,19 वर्ष नामक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि घटना में रेल कर्मी धीरज ठाकुर, ब्राह्मणडीहा निवासी मिनेश रजवार व राजेश रजवार घायल हो गए। घायलों में मिनेश एवं राजेश की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घटना रात 7:30 बजे की हैं। खबर पाकर पहुंची पुलिस एवं आसपास के लोगों ने बेहोशी के हालत में पड़े मृतक सहित सभी घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल विष्णु रजवार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मृतक व घायल के परिजन शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल धनबाद पहुंचे।
मृतक का शव देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे । घटना के संबंध में बताया जाता है कि ब्राह्मणडीहा निवासी घायल मिनेश, राजेश व राजगंज दलदली निवासी मृतक एक ही बाइक से सिंदरी की ओर जा रहे थे। बीबीएम कालेज के पास एक ट्रेलर को ओभरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आई बाइक से भिड़ंत हो गई। इससे हादसा हुआ। घायल बाइक सवार धीरज ठाकुर नामक रेल कर्मी अपने रांगामाटी स्थित ससुराल से आमबोना डिवटी जा रहा था। बीबीएम कालेज के पास विपरीत दिशा से आई बाइक से भिडंत हो गया।
