कुमार अजय
कतरास । आदर्श युवा संगठन के बैनर के तले व संस्था के अध्यक्ष सह समाजसेवी अमित कुमार सागर उर्फ रवि प्रजापति ने आज बाघमारा प्रखण्ड के छोटानगरी पंचायत के अंतर्गत गंदुआ गांव के निवासी अरुण कर्मकार के पुत्री ज्योती कुमारी के विवाह में आर्थिक सहयोग कर कहा की जीवन में नर सेवा से बड़ा सेवा कोई नही होता।हमारी संस्था लगातार समाज कल्याण सेवा से जुड़ी हुई रहती है।मौके पर युवा नेता कन्हैया निषाद, विजय कुमार महतो, मुकेश कुमार लोग मौजूद थे।
बीते दिन पूर्व भूली रोड में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो भेस की मौत हो गई थी।स्थानीय जनप्रतिनिधि की ध्यान नहीं गया। दुर्गध इतना आने लगा की वहां रहना मुश्किल हो गया। संस्था के सक्रिय सदस्यो द्वारा पेलोडर से मृत भैंस को उठाया गया और दूसरी स्थान पर ले जाकर दफनाया गया।इस नेक कार्य से आसपास के लोगो ने सराहना की।मौके पर जीतू गुप्ता, मनोज प्रजापति, राहुल मल्लाह, दुर्गेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
