झरिया । झरिया के बीसीसीएल के बोर्रागड़ साइडिंग के कोयला मजदूरों का अचानक हाजरी बंद कर दिया गया है. जिस वजह से दर्जनों मजदूरों में आक्रोश है. यहां 95 मजदूर काम कर रहे हैं मजदूरों ने इसके खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है.आंदोलन कर रहे मजदूरों ने बताया कि बोरागढ़ सेटिंग को जनता मजदूर संघ कुंती गुट के बैनर तले 7 तारीख से साइडिंग को बंद रखा है, जिससे कोयला ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से ठप है । इस स्थान पर बस्ताकोला, KOCP, कुईया कोलियरी का ट्रांसपोर्टिंग होता है।
जिसे बंद रखा गया है. जनता मजदूर के शाखा अध्यक्ष महावीर राय ने बताया कि बिना कोई सूचना दिए मजदूरों का हाजिरी बंद कर दिया, जिससे मजदूरों में काफी आक्रोश है जब तक प्रबंधन मजदूरों की हाजिरी चालू नहीं करता है तब तक यह बंदी जारी रहेगी ।मजदूरों ने कहा प्रबंधन द्वारा किया गया इस तरह का काम कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगा , हम सभी का एक ही मांग है हाजिरी को चालू करे, नही तो आंदोलन जारी रहेगा।
