धनबाद । जिले के बलियापुर अंतर्गत प्रधानखन्ता में बारात से लौट रहे पिकअप वैन की सोमवार की सुबह हाईवा से टक्कर हो गई। जिसमें 8 व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। वहीं घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारातियों से लदा पिकअप वैन की तीव्र गति से आ रही हाईवा से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके बाद पिकअप वैन पलट गया। जिससे उसमें सवार लगभग दर्जनभर लोगों को चोटें आई। जिनमें से आठ लोगों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जाता है कि बारात बरमुंडी से लौटकर टुंडी जा रही थी। उसी दौरान प्रधानखन्ता के समीप घटना घटी।
