कतरास । कतरी नदी बचाओ अभियान समिति के सदस्यों के टुंडी विधायकश्री मथुरा प्रसाद महतो को समिति के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर अविलंब कार्रवाई करते हुए झारखण्ड विधानसभा के सदन मे कतरी नदी के अस्तित्व के विषय को प्रमुखता से उठाया और इसे धरातल पर उतारने हेतु उनका प्रयास सराहनीय रहा.कतरी नदी बचाओ अभियान समिति के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हे मोमेंटो देकर सम्मानित कर आभार जताया गया।
