कुमार अजय
कतरास। सिजुआ स्टेडियम के माली सोमनाथ दलाई का 12 माह का बकाया बेतन की भुगतान के लिये सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष 25 अप्रैल से जारी अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आज 8 वे दिन भी जारी है,सोमनाथ ने बताया कि जाड़ा, गर्मी,बरसात व चिलचिलाती धूप में पसीना बहा कर सिजुआ स्टेडियम को हरा भरा रखने का कार्य किया है मुझे अपने खून पसीना का मेहनताना मांग रहे है भीख नही ,जब बी सी सी एल प्रबंधन को बिना मांगे ही मेरी मेहताना देना चाहिये,मुझे अपनी हक के लिये बीते 8 दिनों से क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह पर बैठे है । सोमनाथ माली के समर्थन में बिभिन संगठनों व यूनियन प्रतिनिधियो ने भी समर्थन दिया है।
