धनबाद । एक बार फिर धनबाद का चर्चित वासेपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा । बुधवार की रात गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान एवं उसके सहयोगी ढोलू खान पर अज्ञात अपराधियों ने ताबातोड़ गोलियां चला दी । जिसमें इकबाल के सहयोगी ढोलू की मौत हो गई है । वहीं इकबाल खान को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम वासेपुर स्थित आरा मोड़ से मटकुरिया जाने वाले रास्ते पर गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और उसके सहयोगी ढोलू को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए धनबाद के असर्फी अस्पताल में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान ढोलू की मौत हो गई है, जबकि इकबाल खान की स्थिति स्थिति गंभीर बनी हुई है । जिसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल एक युवक के मौत की आधिकारिक पुष्टि नही की गई है।
घटना के बाद असर्फी अस्पताल में इकबाल के समर्थकों की भारी- भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं घटना की सूचना पर डीएसपी अरविंद बिना, बैंक मोड़ थाना और भूली थाना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से दो बाइक और एक खोखा बरामद किया है।
