कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । 25 वा पश्चिम बंगाल राज्य कराटे प्रतियोगिता में रेल नगरी चितरंजन के एरिया 4 स्थित कराटे सेंटर के छात्र छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा है । इस प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल राज्य कराटे एसोसिएशन की ओर से दुर्गापुर के सिद्धदू कान्हू इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में राज्य भर से कुल सत्रह सौ कराटे के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें से चितरंजन से 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से चित्तरंजन के तीन खिलाड़ी गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्राउन मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पुरस्कार पाने वालों में सोहाना कुमारी, सुरेश माझी, मल्लिका भट्टाचार्य, श्रीराजन बसाक, अरीबन दीगर,जयंती चौधरी आदि थे। मौके पर कराटे एसोसिएशन चितरंजन के अध्यक्ष बलबीर कुमार साह, तारक नाथ सरदार प्रमुख कोच मोहम्मद रावेद इकबाल आदि मौजूद थे।